अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में दोबारा जीतने पर बधाई देते हुए कहा है कि भारत में हाल में सम्पन्न हुए आम चुनाव दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए इस साल कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. आतंकी घटानाओं के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव झेलना पड़ा. इसके बाद आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए IMF के आगे हाथ फैलाना पड़ा. वहीं अब पाकिस्तान के 'सदाबहार दोस्त' चीन ने भी अपने हाथ खींच लिए है. चीन का पाकिस्तान में निवेश 72 फीसदी तक कम हो गया है. इसका मतलब साफ है कि चीन की तरफ अब पाकिस्तान में पैसा नहीं लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि आर्थिक समस्याओं का असली असर पाकिस्तान की जनता पर पड़ रहा है. रमजान के महीने में उनपर जो गुजर रही है शायद ही कोई समझ पाए. गिरते रुपए के कारण पाकिस्तान में महंगाई बहुत बढ़ रही है.
सऊदी अरब ने उसके तेल पंपिंग स्टेशन पर हुए हमले को लेकर विरोध जताया है। हमला विस्फोटक लदे ड्रोन से हुआ है। इस घटना के बाद यह सऊदी अरब ने एक मुख्य आयल पाइपलाइन बंद कर दी है।
पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के नजदीक बाजार में सोमवार को हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांत की राजधानी क्वेटा के स्टेलाइट टाउन इलाके में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे।
ट्रंप ने फिर दी चीन को ट्रेड वॉर की धमकी. ट्रेड वॉर मामले में चीन के दो तरफा मार झेलने के बाद डील की टेंशन भी ट्रंप ने दे दी है. ट्रंप ने चीन से होने वाले 200 अरब डॉलर के इम्पोर्ट ड्यूटी पर टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी का एलान किया. साथ ही चीन की सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल को अमेरिका के फेडरल क्म्युनिकेशन कमीशन यानी एफसीसी ने बैन कर दिया है. इसके बाद ट्रंप ने डील को लेकर भी चेतावनी दे दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि, जल्द ही डील को सुलझाया नहीं गया तो 2020 के बाद स्थिति और खराब हो सकती है.
इटली के एक पत्रकार ने भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक में 170 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. फ्रेंसेसा मैरिनो ने STRINGERASIA.IT में इस घटना का पूरा विवरण छापा है. मैरिनो के मुताबिक एयरस्ट्राइक में 130-170 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है, जिनमें वे भी शामिल हैं जो इलाज के दौरान हलकान हो गए. मृतकों में 11 ट्रेनर हैं जो बम बनाने या हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे.
संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के दूत ने कहा कि भारत और जर्मनी, ब्राजील तथा जापान जैसे देशों को समसामयिक वास्तविकताओं को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए बृहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों के तौर पर शामिल करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण संस्था में इन प्रमुख सदस्यों को शामिल करना फ्रांस की रणनीतिक प्राथमिकताओं में शामिल है।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जीवन का बलिदान देने के लिए सम्मानित किए गए वैश्विक संगठन के 115 शांतिरक्षकों एवं कर्मचारियों में दो भारतीय भी शामिल हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन के सामान पर फिर से भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की धमकी के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में हड़कंप मच गया है. अमेरिका के बाद अब एशियाई बाजारों में भी 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. चीन का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 5.58 फीसदी और हॉन्ग कॉन्ग का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हैंग सैंग 3.31 फीसदी लुढ़क गया है. इस दौरान भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज हुई है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (1:08PM) 310 अंक की कमजोरी के साथ 38643 के स्तर पर है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 95 अंक की गिरावट के साथ 11620 के नीचे कारोबार कर रहा है.
पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की संपत्ति जब्त कर ली है। साथ ही उसके विदेश आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। मसूद को 1 मई को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था। भारत इसके लिए 10 साल से कोशिशें कर रहा था।